सावधान…बिहार में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 1266 पॉजिटिव, 16 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक काफी तेजी से बढ़ रही है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि इसके बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पटना समेत कई जिलों में लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में 1266 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16305 हो गई है.

पटना में एक साथ 177 नए मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 जुलाई के अनुसार राज्य में कुल संख्या बढ़कर के हालात बेकाबू हो गए हैं. राजधानी पटना की बात करें तो एक साथ 177 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40 मरीजों में कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं-

&

;