कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में एक दिन में पहली बार मिले 1.15 लाख से ज्यादा संक्रमित, 630 लोगों की मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार  देश में बीते 24 घंटे में 1.15 लाख से अधिक नए मरीज मिले हैं और 630 से अधिक की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के नए मरीज और संक्रमण से होने वाली मौतों के इस आंकड़ों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। रविवार के बाद यह दूसरी बार है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले हैं। रविवार को 1,03,558 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 478 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 630 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,01,785 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गई