मधुबनी नरसंहार का मुख्य आरोपी प्रवीन झा गिरफ्तार, एडीजी मुख्यालय ने की पुष्टि, तेजस्वी ने कहा- अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हैं नीतीश कुमार

बड़ी खबर आ रही है मधुबनी से आ रही है, मधुबनी नरसंहार के सात दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीन झा को गिरफ्तार कर लिया है.प्रवीन झा के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एडीजी मुख्यालय ने की है. इसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है

नीतीश कुमार को मधुबनी नरसंहार की जवाबदेही लेनी चाहिए

वहीं मंगलवार को मधुबनी नरसंहार के पीड़ितों से मुलाकार करने के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री होने के नाते नीतीश कुमार को मधुबनी नरसंहार की जवाबदेही लेनी चाहिए लेकिन इससे उलट नीतीश कुमार अपनी गर्दन बचाने के लिए पुलिस के पाले में गेंद डाल रहे हैं.

बिहार में अपराधियों की बहार है

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि राज्य में क्या कुछ चल रहा है, उन्हें बस अपनी कुर्सी बचाने से मतलब है. नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार है. मुख्यमंत्री खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि पीड़ित परिवार वहां के स्थानीय विधायक विनोद नारायण झा पर भी कई आरोप लगा रहा है लेकिन अबतक इस तरफ जांच तक शुरू नहीं की गई है.

होली के दिन 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी

मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आज पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने मुख्य आरोपित प्रवीण झा के साथ चंदन झा, मुकेश साफी, भोला सिंह भी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय ने इसकी पुष्टि की है. पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह का पूरा परिवार हमलावरों के निशाने पर था और होली के दिन उनके चार बेटों सहित कुल पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं हत्याकांड में शामिल अपराधी कल तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. आज मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है