देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज से ‘टीका उत्सव’ शुरु, 24 घंटे में मिले कोरोना के 1.52 लाख से ज्यादा नए मामले, 839 की मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हर दिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में लागू तमाम पाबंदियों के बावजूद बीते 24 घंटे में देश में 1.52 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं कोविड से संक्रमित 839 लोगों की जान चली गई है।

देश में टीका उत्सव शुरू

देश में टीका उत्सव शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से मेरे चार आग्रह हैं.

सभी लोग केंद्र आकर वैक्सीन लगवाएं

दिल्ली में टीका उत्सव आज से मनाया जा रहा है. दुली चंद गुप्ता पोलीक्लीनिक में नॉर्थ दिल्ली के मेयर ने सभी लोगों का स्वागत किया और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज से देश में टीका महोत्सव का शुभारंभ हुआ है, ये 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. मैं सबसे निवेदन करता हूं कि सभी लोग केंद्र आकर वैक्सीन लगवाएं

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है. वहीं 839 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 हो गई है