लाखों रूपये के रजनीगंधा के साथ युवक गिरफ्तार, 2 लाख कैश भी बरामद

कोरोना महामारी के बीच राजधानी में अवैध कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां के जमाल रोड से भारी मात्रा में रजनीगंधा गुटखा बरामद किया गया है। साथ हीं इस मामले में संलिप्त एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद किया गुटखा रजनीगंधा ब्रांड का है। और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये आंकी जा रही है। वहीं गिरफ्तार युवक के पास से दो लाख रूपये के कैश भी बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि पुलिस को इस मामले की भनक लगी थी, तभी कार्रवाई करते हुए पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट : विक्रांत कुमार