महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, नागपुर के बाद अकोला में लगा लॉकडाउन, पुणे में नाइट कर्फ्यू

देश में गर्मी आते ही एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 23,285 नए केस सामने आए हैं और 117 मौतें हुई हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,97,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,53,303 है. वहीं देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है

15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन

महाराष्ट्र के अकोला मे लॉकडाउन लगा दिया गया है. अकोला में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया है. नागपुर, अकोला के अलावा पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इतना ही नहीं 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज को बंदज करने का आदेश है. वहीं, पुणे में होटल, बार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. यही नियम मॉल, थियेटर पर भी लागू होंगे

महाराष्ट्र में बुधवार को 14,317 लोग कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में बुधवार को 14,317 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 7,193 लोग ठीक हुए और 57 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 22 लाख 66 हजार 374 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 21 लाख 6 हजार 400 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,667 मरीजों की मौत हो गई। 1 लाख 6 हजार 70 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।