बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, शुभेंदु ने कहा- ममता दीदी मुकाबले से बाहर

पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट माने जाने वाला नंदीग्राम चर्चा में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन के बाद आज BJP के शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार दोपहर 12.50 बजे पर्चा भर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु ने ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘TMC एक प्राइवेट कंपनी की तरह हो चुकी है। बंगाल में सिर्फ दीदी और भतीजे को बोलने का अधिकार है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। हमें बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को हटाना होगा।’

BJP जीत रही बंगाल चुनाव

शुभेंदु अधिकारी ने कहा- ममता दीदी मुकाबले से बाहर हैं। बंगाल चुनाव BJP जीत रही है। मुझे विश्वास है जनता हमारा साथ देगी। बंगाल की जनता असली विकास चाहती है, इसलिए वह BJP को जिताएगी।

शुभेंदु ने सिंहबाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना की

नंदीग्राम में नामांकन से पहले शुभेंदु ने नंदीग्राम के सिंहबाहिनी मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वे सोना छुड़ा के जानकीनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने हवन भी किया।

सरस्वती पूजा की अनुमति कौन नहीं देता ?

वहीं नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं दीदी से पूछने आई हूं कि किस बेटी को वोट देना है ? 80 साल की बुजुर्ग को किसने पीटा ? भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या किसने की? दुर्गा की मूर्ति विसर्जन और सरस्वती पूजा की अनुमति कौन नहीं देता है? जब वह नंदीग्राम में आती हैं और खेला होबे कहती है तो चंडी पाठ कौन करता है? इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नारा दिया- नंदीग्राम बोले, जय श्रीराम

27 मार्च को पहले चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी