सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने सीएम नीतीश से CBI जांच की मांग की, सरकार कभी भी कर सकती है अनुशंसा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पिता के.के. सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और उनसे सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.

बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी जारी

वहीं मामले कि जांच करने के लिए गये पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारेंटिन करने का मामला गरमाता जा रहा है. बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं. हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं. उनकी मंशा साफ नहीं है.

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध- DGP

बिहार के डीजीपी ने कहा कि हमारा IPS अफसर गया आपने(मुंबई पुलिस) उसे जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया, 5 दिन पहले हमारे 4 अफसर गए थे उनको क्वारंटीन क्यों नहीं किया? रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। हम किसी निर्दोष को फंसाने के पक्ष में नहीं हैं.