बिहार में भी शुरु हुई कोरोना टीकाकरण, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 239 नए मरीज

बिहार समेत पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कु्मार ने आईजीआईएमएस में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 239 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में 4220 कोरोना के एक्टिव मरीज है

पटना में सबसे ज्यादा 100 नए मामले सामने

पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 100 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 314 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 257943 हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1449 हो गया है.