COVID 19 Update: सावधान देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या हुई 5,66,840

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 18,522‬‬‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 5,66,840 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,15,125 सक्रिय हैं। जबकि 3,34,822 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 394 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 9,618

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 394 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,618 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,181‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 7,374 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 63 लोगों की मौत हुई है।

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 696 मामलों के साथ पटना और 486-भागलपुर सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं।  गौरतलब है कि अब तक कुल 2,12,659 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

भारत बायोटेक द्वारा भारत के पहले COVID-19 वैक्सीन AX COVAXIN ’को मानव परीक्षणों के लिए DCGI की मंजूरी मिली

भारत बायोटेक ने सोमवार को घोषणा की कि उसने सफलतापूर्वक कोरोना वायरस की वैक्‍सीन COVAXIN बना ली है। कंपनी ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर उसने कोविड-19 के लिए भारत की पहली वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित … See more