दिल्ली की एयर क्वालिटी क्रिटिकल यानी सबसे खतरनाक हो गई है। 6 नवंबर को दिल्ली में ऐवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 470 दर्ज किया गया। यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की पॉल्यूशन की लिमिट से 20 गुना ज्यादा है। WHO के मुताबिक, 0 से 50 के बीच का AQI को सुरक्षित माना गया है।
कैंसर होने का खतरा
दिल्ली AIIMS के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि खराब एयर क्वालिटी से अलग-अलग तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि वायु प्रदूषण रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के साथ हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक को बढ़ावा देता है।
एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला
खराब एयर क्वालिटी को लेकर दिल्ली में आज हाई लेवल मीटिंग हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। यह ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर यानी एक हफ्ते के लिए लागू रहेगा। दिल्ली में एयर क्वालिटी क्रिटिकल यानी सबसे खतरनाक हो गई है।
You must be logged in to post a comment.