सबूत लेकर हाजिर हुए ‘शाश्वत गौतम’, PK को कहा ‘अपनी गलती के लिए मांफी मांगें’

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाश्वत व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर कंटेंट चोरी करने का आरोप लगा है। ‘बिहार की बात’ से तथाकथित कंटेंट चोरी करने के बाद पीके ने ‘बात बिहार की’ नामक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसी को लेकर सारे सबूतों को साथ लेकर पीके और उनके सहायोगी ओसामा पर एफआईआर करने वाले शाश्वत गौतम मीडिया के सामने आये। गौतम ने कहा कि प्रशांत किशोर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।

’बात बिहार की’ के जरिए डेटा चोरी कर रहे प्रशांत

शाश्वत ने कहा कि प्रशांत किशोर डाटा चोरी कर रहे हैं। बात बिहार की कार्यक्रम के लिए जरिए युवाओं का डाटा लेकर प्रशांत किशोर चोरी कर रहे हैं। यह ऐसे लोगों को दे रहे हैं जो कभी भरोसेमंद नहीं हैं।