दिल्ली-NCR में 72 घंटे में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.6 आंकी गई,नेपाल में था केंद्र

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। सोमवार शाम 4 बजकर 16 मिनट पर लोगों को झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र एक बार फिर नेपाल था। इससे पहले 4 नवंबर को रात 11:32 बजे नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी।

भारत में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ

भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला था। दिल्ली-NCR के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भारत में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ