WHO को बड़ा फंड देने की तैयारी में ब्रिटेन, फंडिंग देने वाले देशों की सूची में हो जाएगा अव्वल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं. बोरिस जॉनसन WHO  को दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. ‘दि गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार बोरिस WHO को दी जाने वाली फंडिंग में 30 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. WHO से अमेरिका के अलग होने के बाद अगर जॉनसन का ये कदम अमल में आता है तो ब्रिटेन WHO को सबसे ज्यादा फंडिंग देने वाले देशों की सूची में अव्वल हो जाएगा.

WHO को  सबसे ज्यादा फंड देता था अमेरिका

UN में बोरिस जॉनसन कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में आई खामियों को दूर करने का आग्रह भी करेंगे. आपको बता दें कि कोरोना महामारी में अमेरिका ने WHO पर चीन का बचाव करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही WHO पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था और खुद को अलग कर लिया था. WHO को अमेरिका से सबसे ज्यादा फंड मिलता था.

अगर ब्रिटेन WHO को दी जाने वाली फंडिंग में 30% बढ़ाने की घोषणा करते हैं तो ब्रिटेन WHO को अगले चार वर्ष तक सालाना करीब 30 अरब रुपये देगा.