देश में पहली बार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32695 नए मामले आए सामने, 606 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमित की संख्या 968876 पहुंची

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार गुरूवार को कोरोना के नए मामलों ने फिर एक रिकॉर्ड बनाया। पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 32695 नए मामले सामने आए। देश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 606 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 606 लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक 24,915 मरीजों की मौत हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 हो गए जिनमें से 3,31,146 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,12,815 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि करीब 63.24 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई है।

कोरोना के लिए 1,27,39,490 नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,27,39,490 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 3,26,826 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 24,915 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 10,928, दिल्ली में 3,487, तमिलनाडु में 2,167, गुजरात में 2,079, उत्तर प्रदेश में 1,012, पश्चिम बंगाल में 1,000, कर्नाटक में 928, मध्य प्रदेश में 682 और राजस्थान में 530 लोगों ने जान गंवाई।