पूर्व सीएम उमर और फारूक अब्दुल्ला नजरबंद, उमर का सरकार पर तंज, कहा- यही है नया कश्मीर, महबूबा को पुलवामा जाने की इजाजत नहीं

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में उनके घर में बंद कर दिया गया है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर ये बात कही है. वहीं पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पुलवामा जाने की इजाजत नहीं दी गई.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘यह ‘ अगस्त 2019 के बाद का नया जम्मू-कश्मीर’ है. बिना कुछ बताए हमें अपने घरों में बंद कर कर दिया गया है. यह बहुत बुरी बात है कि उन्होंने मेरे सांसद पिता और मुझे अपने ही घर में कैद कर दिया गया है. इसी तरह मेरी बहन और उनके बच्चों को उन्हीं के घर में बंद कर रखा गया है.’

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार की सुबह सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि क्या यही नया कश्मीर है. हमें बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने ही घरों में कैद कर दिया गया है.

अब भी नाराजगी और कड़वाहट क्यों ?

वहीं, एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”चलो, आपके लोकतंत्र के नये मॉडल का अर्थ है कि हमें बिना कोई कारण बताये अपने घरों में कैद कर दिये जाते हैं. इतना ही नहीं, घर में काम करनेवाले कर्मियों को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके बावजूद आप हैरान होते हैं कि मुझमें अब भी नाराजगी और कड़वाहट क्यों है.”

वहीं महबूबा मुफ्ती ने भी इसी बात की शिकायत की थी. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्हें अपने घर से बाहर निकलने से रोका गया था. महबूबा मुफ्ती का कहना था कि फर्जी मुठभेड़ में कथित तौर पर मारे गए अतहर मुश्ताक के परिवार से वो मिलना चाहती हैं. लेकिन हमेशा की तरह घर में उन्हें नजरबंद रखा गया है