हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग के इस अलर्ट को जरूर जान लीजिए..

राजधानी पटना समेत कई जिलों में शनिवार की सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश की वजह से सिहरन और ठंड बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 24 फरवरी तक पटना समेत कई जिलों में स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी, और बारिश के आसार हैं। वहीं गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण आदि जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना है।

बंगाल, उड़ीसा में भी बारिश के आसार

कुछ दिन से ठंड कम हो गया था, लेकिन आज की बारिश से फिर ठंड बढ़ गया है. पटना में दो दिन से मौसम बदला हुआ था. आकाश में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी बारिश होने की संभावना बतायी गयी है।