दुनिया जब कोविड महामारी से जंग लड़ रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी नापाक हरकत कर रहे हैं। सुरक्षाबल भी लगातार इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। साथ हीं आतंकियों के छिपे होने की आशंका को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की थी फायरिंग
शुरुआती गोलीबारी के बाद रेबन गांव में जारी गोलीबारी थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी, जो एक बार फिर से शुरू हो गई । सुरक्षाबल आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे, जिसके बाद आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी।
हिजबुल के आतंकी बताये जा रहे
बताया जा रहा है कि हिजबुल समूह का एक बड़ा आतंकी ग्रुप सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए एक घर में जा छिपे हैं. सूत्रों के मुताबिक 5-6 हिजबुल आतंकी घर में छिपे थे। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.