
बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता नज़र आ रहा है। ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर के सदर थाना के खबड़ा का है जहां बेखौफ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता नीरज राणा को गोली मार दी।
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता को घर से बुलाकर गोली मार दी। बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में अधिवक्ता को भर्ती कराया गया है। सीने के दाहिने साइड में गोली लगी है। डॉक्टर ने बताया कि आपरेशन कर गोली निकालने की कवायद की जा रही है। फिलहाल स्थिति नाजुक बनी हुई है।
छानबीन में जुटी पुलिस
नगर डीएसपी व सदर इंस्पेक्टर मामले की छानबीन में जुटी है। अधिवक्ता नीरज राणा ने अस्पताल में बताया कि सुबह में एक व्यक्ति केस में पैरबी करने को लेकर कॉल किया था। उसके बाद उसे घर भिखनपुरा बुलाया। खबड़ा स्थित अधिवक्ता के मार्केट पर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया
वारदात की सूचना पाकर मौके पर sp नीरज कुमार सिंह ने पंहुच कर बताया कि मामले की तफशीष की जा रही है। जल्द हैं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
You must be logged in to post a comment.