केरल में हथिनी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के बांदा के एक खेत में एक साथ 15 गायों की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गायों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। हालांकि अभी तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आई है।घटना शनिवार शाम की है. बांदा के अतर्रा तहसील के बिसंडा ग्रामीण इलाके में एक साथ इतनी गायों की मौत हो गयी।
जहरीला चारा खाने से हुई मौतें-जिला प्रशासन
बांदा जिला प्रशासन का कहना है कि इन गायों की मौत जहरीला चारा खाने की वजह से हुई होगी. हालांकि अभी तक पूरी तरह इन गायों मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने गायों को जमीन में दफन करवा दिया है।
You must be logged in to post a comment.