पोस्टरबाजी के रेस में कूद पड़े दारोगा अभ्यर्थी, CM के सामने लगाये सवालों की झड़ी

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जारी पोस्टरबाजी में अब दारोगा अभ्यर्थी भी कूद पड़े हैं। अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सवालों की लड़ी लगा दी है। इसके साथ हीं अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पर कई आरोप भी लगाये हैं।

सीएम की चुप्पी का राज क्या ?

दारोगा अभ्यर्थियों ने पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिरी उनकी चुप्पी का राज क्या है। अभ्यर्थियों ने पोस्टर में सीएम नीतीश से कई सवाल पूछा है। दारोगा अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि दारोगा पेपर लीक मामले पर चुपी क्यों ? ऐसे कई सवाल सीएम नीतीश से दारोगा अभ्यर्थियों ने पूछा है।

प्रश्नपत्र लीक और धांधली का मामला

आपको बदा दें कि दरोगा बहाली परीक्षा बीते 22 दिसंबर 2019 को दो पालियों में हुआ था जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने ,परीक्षा में धांधली और इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दरोगा अभ्यर्थियों का लगातार प्रदर्शन जारी है।