राजभवन से जारी हुआ आदेश, बिहार के राज्यपाल के लिए अब नहीं होगा ’महामहिम’ का इस्तेमाल

बिहार के राज्यपाल सचिवालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि – अब तक राज्यपाल को लेकर उनके संबोधन में महामहिम शब्द का उपयोग किया जाता था। लेकिन अब महामहिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसको को लेकर राज्यपाल सचिवालय के तरफ से पत्र भी जारी कर दिया है।

केवल विदेश के राजनायकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का होगा प्रयोग

राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जो पत्र जारी किया गया है उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि – अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य्पाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा। लेकिन सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा