देश में एक और वैक्सीन स्पुतनिक-वी के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी, रूस द्वारा विकसित की जा रही है कोरोना की वैक्सीन

देश में आज से विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गया है। वहीं देश में कोरोना की एक और वैक्सीन बना रही कंपनी डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज को स्पुतनिक-वी के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। स्पुतनिक-वी रूस द्वारा विकसित की जा रही कोरोना की वैक्सीन है।

तीसरे चरण में 1,500 लोगों पर परीक्षण

डीसीजीआई ने कहा कि डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण करने की मंजूरी दे दी गई है। हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज का कहना है कि तीसरे चरण में 1,500 लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण पहले किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दुनिया में 200 से ज्यादा कंपनियां कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रही हैं।

टीके के क्लिनिकल ट्रायल की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज की सह चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने कहा कि यह टीके के क्लिनिकल ट्रायल की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर रेड्डीज लैब इस महीने में ही तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत करे देगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम भारत की जनता के लिए सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन लेकर आएंगे।