सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को लगा सूबे का पहला कोरोना टीका

देशभर में कोरोना टीकाकरण के साथ ही झारखंड में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. रांची सदर अस्पताल की सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को पहली कोरोना वैक्सीन लगायी गयी.

पहले दिन 4800 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

प्रदेश के सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. सभी 48 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आज पहले दिन 4800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. वैक्सीनेटर लाभार्थी को टीका लगाने और एईएफआई का प्रबंधन करना सुनिश्चित करेंगे. टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक उन्हें ऑबजर्वेशन रूम में रखा जायेगा. किसी भी प्रतिक्रिया के लिए निगरानी करेगा और लाभार्थियों को जरूरी संदेश देगा. टीकाकरण के दौरान प्रत्येक निर्धारित स्थान पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जिसमें मेडिकल टीम लगाये गये हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके

एसएमएस से आवंटित साइट और समय की जानकारी

सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि एक वाइल में 10 डोज पड़ेंगे. टीका उन व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनका रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर हुआ है. टीकाकरण हेतु जिन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से आवंटित साइट और समय की जानकारी दी गयी है. साथ ही चिन्हित लाभार्थियों को फोन के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए संबंधित स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई है. लाभार्थी को टीकाकरण के लिए आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है.