उपेंद्र कुशवाहा को फिर लगा झटका, रालोसपा कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने थामा लालटेन का दामन, राबड़ी आवास में तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता

रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को फिर झटका लगा है. विधानसभा चुनाव से पहले भी रालोसपा के कई बड़े नेता राजद में शामिल हो गए थे. रालोसपा के कोषाध्यक्ष और उपेंद्र कुशवाहा के बेहद करीबी राजेश यादव ने आखिरकार लालटेन का दामन थाम लिया.

चुनाव से पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा से नाराज चल रहे थे राजेश

राजेश यादव ने सुबह में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजेश यादव को पार्टी की सदस्यता दिलायी. राजेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद से ही उपेंद्र कुशवाहा की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे. पिछले दिनों राजेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. उसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि वह उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ सकते हैं.

अपने पार्टी लाइन से भटक गए है उपेंद्र कुशवाहा

राजद का दामन थामने के बाद राजेश यादव ने आरोप लगाया है कि पार्टी के गठन के वक्त उपेंद्र कुशवाहा सहित तमाम नेताओं ने यह संकल्प लिया था कि हम नीतीश कुमार को हटाने के लिए काम करेंगे. लेकिन अब उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर नीतीश कुमार से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं ऐसे में तेजस्वी यादव के साथ जाने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता है