बिहार में कोरोना के 463 नए मरीज आए सामने, राज्य में फिलहाल 5,172 कोरोना के एक्टिव मरीज, सूबे में 2 जनवरी से Corona Vaccine का ड्राई रन शुरू

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 463 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 5,172 कोरोना के एक्टिव मरीज है

पिछले 24 घंटे के भीतर 4 व्यक्ति की मौत

पटना में सबसे ज्यादा 237 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 463 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 253255 हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 4 व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1397 हो गया है.

पटना, बेतिया और जमुई में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन

बिहार में कोरोना वैक्सीन( corona ka tika) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर सभी तैयारियां जोर-शोर से जारी है. 2 जनवरी से राजधानी पटना सहित कुल तीन जिलों में टीकाकरण का ड्राइ रन(corona vaccine dry run) होना है.. बिहार के तीन शहरों- पटना, बेतिया और जमुई में इसका ड्राइ रन होगा. इसमें किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन की खुराक नहीं दी जायेगी, बल्कि वैक्सीन देने का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी पुष्टि की है