BIG BREAKING: यू-ट्यूब सहित गूगल के कई ऐप का सर्वर हुए डाउन, यू-ट्यूबर परेशान

यू-ट्यूब सहित गूगल के कई ऐप के कई सर्वर डाउन हो गया जिससे यू-ट्यूबर को काफी परेशानी हो रही है. दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस सोमवार शाम 5.26 बजे क्रैश हो गईं। गुगल के साथ ही जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। गूगल ने अभी तक इस परेशानी पर कोई कमेंट नहीं किया है। हालांकि, गूगल सर्च काम कर रहा है।

कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित

भारत में जी-मेल, यू-ट्यूब ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे. लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं. इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

पूरी दुनिया में गूगल का नेटवर्क ठप

पूरी दुनिया में गूगल का नेटवर्क ठप हो गई है. गूगल की सर्विसेज ठप होने की शुरुआत 11:56 जीएमटी पर हुई थी, जिसका असर पूरी दुनिया में नजर आ रहा है। करीब 54 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह यूट्यूब नहीं चला पा रहे हैं। वहीं, 42 प्रतिशत लोगों ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो नहीं चल रहे हैं, जबकि तीन प्रतिशत लोगों ने लॉगिन फेल होने की शिकायत दर्ज कराई है.