सीएम नीतीश कुमार ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को दी बधाई, कल्याण बिगहा में मां को देंगे श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2024 की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2024 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्‌भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।

अपनी मां को देंगे श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल के पहले दिन की शुरुआत अपने पैतृक गांव से शुरू करेंगे। अपने पैतृक गांव कल्याण विभाग पहुंचकर अपनी मां को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।उनके साथ उनके पुत्र निशांत और परिवार वाले होंगे। कल्याण बिगहा में अपनी मां के आदम का मूर्ति पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वे पटना लौट आएंगे।

अधिकारियों और पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 के पहले दिन सरकार के अफसर से भी मिलेंगे। उन्हें नए साल पर बधाई और शुभकामनाएं देंगे। सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद इन लोगों से मिलकर नए साल की बधाई और शुभकामना स्वीकार करेंगे।