टीआरपी से छेड़छाड़ करने के मामले में BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता गिरफ्तार, 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व कार्यकारी अधिकारी को पुणे से टेलिविजन रेटिंग प्वॉइंट (टीआरपी) के कथित घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। टीआरपी से छेड़छाड़ करने के मामले में पार्थो दासगुप्ता 15वें व्यक्ति हैं।पार्थो दासगुप्ता को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.

टीआरपी से छेड़छाड़ की दर्ज हई थी शिकायत

बता दें कि बार्क ने कुछ चैनलों द्वारा टीआरपी से छेड़छाड़ करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आरोप लगे हैं कि इन घरों में से कुछ को रिश्वत दी जाती थी कि वे कुछ खास चैनलों पर जाएं ताकि उनकी टीआरपी बढ़ सके