बिहार का 14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानसभा में पेश, दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

 

बिहार का 14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानसभा में पेश हो गया है। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश की है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होने के बाद विधानसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई है. शोक सभा के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

बजट में पर्यावरण को शामिल किया गया

14वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते वक्त डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि 3 सालों में पूरे देश की अपेक्षा बिहार की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर्ज की गई है. 2018-19 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53 फीसदी और वर्तमान मूल्य पर 15.01 फीसदी है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा देश के किसी भी राज्य से बेहतर इकॉनमी सर्वे पेश किया गया है, इस बार के बजट में पर्यावरण को शामिल किया गया है.