राज्यसभा में विपक्ष के बहिष्कार के बीच बैकिंग रेग्युलेशन बिल पास, राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित

संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है। मानसून सत्र के 9वें दिन कृषि बिल को लेकर संसद के बाहर शह मात का खेल शुरू हो गया है. रातभर निलंबित सांसदों द्वारा धरना दिए जाने के बाद आज सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने पहुंचे. वहीं हरिवंश ने अब सांसदों के बर्ताव के खिलाफ उपवास करने की बात कही है. वहीं विपक्ष के बायकॉट के बीच सदन में बैकिंग रेग्युलेशन बिल पास हो गया है.वहीं राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है

राज्यसभा से कई बिल पास

राज्यसभा से राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 और कराधान और अन्य विधि विधेयक, 2020 पास हो गए हैं। इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है। राज्यसभा ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को पारित कर दिया है।

विपक्ष ने पूरे सत्र का बहिष्कार करने का लिया फैसला

राज्यसभा से अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। निलंबित आठ सांसदों ने रातभर संसद परिसर में धरना दिया। सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने के लिए पहुंचे। वे उनके लिए चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे थे लेकिन सांसदों ने इसे लेने से इनकार कर दिया। हालांकि अब सांसदों का धरना खत्म हो चुका है। वहीं विपक्ष ने राज्यसभा के पूरे सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसी बीच राज्यसभा से आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक पास हो गया है। यह कृषि विधेयक से जुड़ा तीसरा विधेयक है। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सदन से आज सात विधेयक पास हुए।

सांसदों के निलंबन पर होगा विचार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के अमर्यादित आचरण का विरोध करेगी। राज्यसभा के निलंबित सदस्यों द्वारा अपने आचरण के लिए माफी मांगने के बाद ही हम निलंबन रद्द करने पर विचार करेंगे।’