MP : उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार की बड़ी दांव, किसानों को 6 हजार की जगह 10 हजार की मदद का ऐलान

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने दर्जनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ी चाल चल दी है। शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री कल्याण स्कीम के तहत किसानों को दो किस्तों में 4 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि पीएम कल्याण स्कीम के तहत 6 हजार रुपये मिलेंगे।

27 विधानसभा सीटें है रिक्त

गौरतलब है कि एमपी में विधानसभा की 27 सीटें खाली हैं. बीजेपी को गद्दी बचाए रखने के लिए कम से कम नौ सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल में कहा था कि मध्यप्रदेश में आगामी उप-चुनाव न तो आम चुनाव हैं और ना ही केवल उप चुनाव हैं, यह ’प्रदेश का भविष्य तय करने वाला’ चुनाव है. यही वजह है कि हर कोई अपना भविष्य बचा रहा है।

चुनावी बिसात बिछाने को लेकर चली ये चाल

उपचुनाव में जीत को पक्की करने के लिए शिवराज सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है. अब उन्हें सम्मान निधि के तौर पर 10 हजार रुपये मिलेगा. इससे पहले शिवराज सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की.