शेखपुरा के बरबीघा के पटेल नगर में एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आए मुकेश सहनी ने बड़ी बात कह दी….

शुक्रवार की देर रात्रि उन्होंने कहा कि बिहार का बेटा यदि भारत का प्रधानमंत्री बनता है तो उनके लिए खुशी की बात है। ऐसे में यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होते हैं तो निश्चित रूप से उनका समर्थन किया जाएगा। मुकेश सहनी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान के माता के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके समाज के लोगों को उपेक्षित रखा गया है। प्रधानमंत्री पद के जो उम्मीदवार होंगे वह उनके पीछे आएंगे। वोट बैंक उनके पास है। साथ ही कहा कि बंगाल में उनके समाज को आरक्षण मिल रहा है यूपी-बिहार में नहीं।

उन्होंने कहा कि बिहार का बेटा प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होने के लिए काम कर रहे हैं तो यह बेहतर बात है। सबको खुशी होगी। अब यह निर्भर करता है कि नीतीश कुमार कैसे अपनी रणनीति को बनाते हैं । यदि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे तो एक बिहारी के नाते उन्हें भी खुशी होगी और उनका भी समर्थन रहेगा।