पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद , प्रशासन ने इलाका किया सील

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट के गाँधी मूर्ति, ईदगाह, प्रणामी मंदिर इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक महिला के मिलने से इलाके में हड़कंप दहशत का माहौल है। आज  56 वर्षीय महिला की जिसका इलाज पटना एनएमसीएच में चल रहा है। संक्रमित महिला के सैंपल जांच रिपोर्ट आज RMRI ने जारी की है, जिसमे महिला की रिपोर्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वरिये पुलिस आलाधिकारी के दिशा निर्देश पर स्थानीय थाना इलाके में भ्रमण कर लोगो को घर मे ही रहने का गुजारिश कर रही है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना के साथ ही  स्थानीय प्रशासन को इलाके को सील करने का निर्देश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि एनएमसीएच में भर्ती महिला गोल ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित है। खबर है कि इससे पहले वह पीएमसीएच के हथुआ वार्ड, महावीर कैंसर संस्थान और दानापुर में इलाज करा चुकी है। घर वालों को शक है कि वह एंबुलेंस या फिर जांच के दौरान में कोरोना के चपेट में आई है। वहीं प्रशासन महिला की चेन खागालने में जुटा है।