पूरे देश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी के साथ IGIMS में वैक्सीन लेकर की शुरुआत

देश में 1 अप्रैल से 45 से ऊपर के लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय ने IGIMS में कोरोना की पहली डोज ली।

मास्क का इस्तेमाल और दो गज की दूरी भी बनाकर रखें

वैक्सीन लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। मास्क का इस्तेमाल रेगुलर करना चाहिए और दो गज की दूरी भी बनाकर रखें

मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में आज से 45 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार ने सभी शिक्षकों और राज्य सरकार के कर्मियों को टीका देने का फैसला भी किया है. राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा उनके परिजनों को भी टीका लगाया जाएगा

कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हुए डॉक्टर

वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चर्म रोग विभाग के एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गये है. बताया जाता है कि संक्रमित हुए डॉक्टर भी वैक्सीन के दोनों डोज ले लिया है.अस्पताल प्रशासन ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग के अन्य डॉक्टरों व कर्मियों की जांच करायी जायेगी.

45 से उपर के आयु वर्ग में कुल एक करोड़ पांच लाख लोग

बिहार में इस आयु वर्ग में कुल एक करोड़ पांच लाख लोग हैं जिनको टीका दिया जायेगा.पहले चरण में 4.66 लाख स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे चरण में 2.75 लाख फ्रंट लाइन वर्कर और इसके बाद 60 से अधिक से 45-59 उम्र के बीमार लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था. यह संख्या 1.17 करोड़ है. इनमें से 28 लाख तीन हजार 205 का टीकाकरण हुआ है