CM नीतीश कुमार ने किया आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर का उद्घाटन, फ्लाईओवर के चालू होते ही लोगों का भारी जाम से मिलेगी मुक्ति

सीएम नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता मौजूद रहे.

लोगों का भारी जाम से मिलेगी मुक्ति

इस फ्लाईओवर के शुरु होते ही चिरैयाटांड़-करबिगहिया से विधानसभा और वीरचंद पटेल पथ की कनेक्टिविटी एलिवेटेड हो गया. इसके साथ ही पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को भी जाम से निजात मिल जाएगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है. इस फ्लाईओवर के चालू होते ही लोगों का भारी जाम से मुक्ति मिल जाएगी. हार्डिंग रोड पर विधानसभा के सामने फ्लाईओवर पर चढ़ने के बाद सीधे कंकड़बाग या करबिगहिया जा सकते हैं.