कोरोना से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पदस्थापित न्यायमूर्ति वंदना कसेरकर का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। वे 60 साल की थीं। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह देश की दूसरी हाईकोर्ट जज हैं, जिनका कोरोना से निधन हुआ है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जीआर उधवानी का भी कोरोना से निधन हो गया था।

न्यायमूर्ति कसेरकर का जन्म 10 जुलाई 1960 को हुआ था। वह 25 अक्तूबर 2014 को मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ की न्यायाधीश नियुक्त हुई थीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी

उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘माननीय न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर के निधन का दुःखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’