किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में आज भी हंगामा, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी, बीजेपी सांसद ने कहा- एक और शाहीनबाग न बनाएं

कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के मुद्दे को लेकर संसद का बजट सत्र का माहौल गरमा गया है। बजट सत्र के तीसरे दिन भी राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। वहीं संसद में हंगामा कर रहे आप के तीन सांसदों को बाहर कर दिया गया है. हालांकि कुछ देर बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन गई। फिलहाल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है।

इस आंदोलन को शाहीनबाग न बनाने की बात कही

वही इस मसले पर राज्यसभा में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट दिखा और सदन में जमकर नारेबाजी हुई. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने इस आंदोलन को शाहीनबाग न बनाने की बात कही.