भागलपुर पहुंचे CM नीतीश कुमार, उत्खनन के दौरान मिले प्राचीन सभ्यता के अवशेषों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को भागलपुर पहुंचे। सीएम ने उत्खनन के दौरान मिले प्राचीन सभ्यता के अवशेषों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर सजा कर रखे पुरातात्विक महत्व के प्राचीन अवशेषों का निरीक्षण किया।

इस दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इन्हें सहेजने के निर्देश दिये।

भागलपुर में उत्खनन के दौरान मिले हैं प्राचीन अवशेष

गौरतलब है कि भागलपुर में उत्खनन के दौरान प्राचीन अवशेष मिले हैं. पिछले दिनों बिहपुर प्रखण्ड की जयरामपुर पंचायत के गुवारीडीह में 25 फीट ऊंचे टीले से प्राचीनतम अवशेष मिले थे. यही नहीं यहां से 1000 ईसा पूर्व से लेकर 12वीं शताब्दी के बर्तन के टुकड़े, ताम्र धातु के टुकड़े, गोपन गुल्ला, सिल्ला लोढी, हैंडल युक्त बर्तन, चौड़े आकार की टेराकोटा की मूर्तियां आदि मिली थीं।