घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में आई देरी, फिर कंपकंपाने लगा ठंड।

ठंड का तांडव एक बार फिर बढ़ने लगा है। मौसम में आए इस बदलाव से जहां पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है वही मैदानी इलाके शीत लहरी के चपेट में आ चुके हैं। बढ़ते ठंड को देखते हुए बिहार में आठवीं तक के बच्चो के स्कूल बंद करने का आदेश भी जारी किया जा चुका है।

घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर अधिक असर दिखने लगा है। कोहरा के कारण ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है। नयी दिल्ली से पटना आने व नयी दिल्ली जाने में ट्रेनें लेट हो रही है। सोमवार को नयी दिल्ली से आनेवाली नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी पौने चार घंटे व संपूर्ण क्रांति सवा तीन घंटे लेट रही। वहीं नयी दिल्ली पहुंचने में भी दोनों ट्रेनें लगभग साढ़े तीन घंटे लेट रही।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले हुए बारिश से ठंड में इजाफा देखने को मिला है। वही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 5 से 6 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावनाएं जताई है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मौसम में पारा अभी और गिरेगा।