राष्ट्रीय सीरो सर्वे की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, मई में ही 64 लाख लोग हो चुके थे कोरोना संक्रमित

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा किए गए पहले राष्ट्रीय सीरोसर्वे की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मई 2020 की शुरुआत तक 0.73 फीसदी व्यस्क यानी करीब 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे। सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया कि ’इसके निष्कर्ष से भारत में मई 2020 की शुरुआत तक 64,68,388 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने के संकेत मिले हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया कि ’हमारे सर्वेक्षण के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि भारत में ‘सीरोप्रसार’ समग्र रूप से कम था, मई 2020 के मध्य तक केवल एक प्रतिशत व्यस्क आबादी ही सार्स-सीओवी-2 की चपेट में आई थी।’

11 मई से 4 जून 2020 के बीच किया गया सर्वे

यह सर्वे 11 मई 2020 से चार जून 2020 के बीच किया गया, जिसमें 28,000 लोगें के रक्त के नमूनों की ‘कोविड कवच एलिसा’ किट का इस्तेमाल कर इम्युनोग्लोबिन-जी एंटीबॉडी की जांच की गई।
इसमें सबसे अधिक 43.3 प्रतिशत, 18 से 45 आयुवर्ग में एंटीबॉडी (रोगप्रतिरोधी क्षमता) पाया गया। इसके बाद 46 से 60 वर्ष के 39.5 प्रतिशत लोगों में और 60 से अधिक उम्र वाले 17.2 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी बना।