कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, बीएमसी को जवाब देने को कहा

कंगना रनौत के दफ्तर में बीएमसी के द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि अपने दफ्तर में किये गये तोड़फोड़ को लेकर कंगना ने कहा था कि मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड संकट में तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगाया रखा है। बॉलीवुड अब इसे देखो फासीवाद कुछ ऐसा दिखता है।

आपको बता दें कि दफ्तर में किये तोड़फोड़ के खिलाफ कंगना रनौत ने हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी।