मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य का लिया जायजा, कहा-देश में पहली बार हो रहा इसका निर्माण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी महत्वकांक्षी योजना लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री आज पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट का काम देखने निकले. लोहिया ग्राम अगले साल दिसंबर तक पूरा होने वाला है.

पटना के लिए लोहिया परफेक्ट लाइफ लाइन होगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजधानीवासियों के लिए लोहिया परफेक्ट लाइफ लाइन की तरह होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मॉडल पर लोहिया पथ चक्र का निर्माण देश में पहली बार हो रहा है. बिहार इस तरह के प्रोजेक्ट के मामले में इतिहास रचने वाला है और भविष्य में उन्हें भरोसा है कि लोहिया पथ चक्र का मॉडल देखने के लिए अन्य राज्यों के लोग यहां जरूर आएंगे और दूसरी राज्य सरकारें भी इस मॉडल को बनाएंगे.