मुज़फ़्फ़रपुर में केंद्रीय संचार और सूचना प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान डाकघर में पार्सल हब का ऑनलाइन उद्घटान किया। इस मौक़े पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद अजय निषाद समेत डाक विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वही पार्सल हब उदघाटन से सात डाक प्रमंडल के आठ जिलों के पार्सल सामान की छंटाई व आदान-प्रदान आसान होगा। पार्सल हब से आठ प्रधान डाकघर व 225 उप डाकघर तक पार्सल भेजा जाएगा। यहां तीन पालियों में 24 घंटे कार्य होंगे। इसके लिए तीन पर्यवेक्षक, 14 सहायक व 11 डाक कर्मी अपनी सेवा देंगे। प्रतिदिन आठ सौ पार्सल निष्पादित करने का लक्ष्य तय किया गया है।
मुजफ्फरपुर समेत 8 जिलों को होगा लाभ
वहीं मौके पर नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि डाक विभाग लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। पार्सल हब बनने से मुजफ्फरपुर समेत 8 जिलों को लाभ होगा और सामान का आदान प्रदान भी तेजी से हो पाएगा।।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में NDA सरकार लगातार विकास के लिए काम कर रही है।
You must be logged in to post a comment.