भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया का बड़ा आरोप, मेहुल चोकसी और नाइक ने राजीव गांधी ट्रस्ट को दिए लाखों रुपये

भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा ने कांग्रेस और  इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक के बीच कनेक्शन होने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि नाइक ने राजीव गांधी ट्रस्ट को 8 जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये का चेक दिया था। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी ने भी ट्रस्ट को 10 लाख रुपये दिए थे।

मेहुल चोकसी ने 10 लाख रुपये दान किए

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है। राजीव गांधी फाउंडेशन को कई लाख रुपये मेहुल चोकसी के फाउंडेशन से मिले हैं। मेहुल चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है और इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है मैसर्स नवीराज एस्टेट्स। इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये दान किए।’

ट्रस्ट को 2012 से 2016 के बीच दिया गया 50 करोड़ रुपये

उन्होंने  कहा, ‘नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन, मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से ट्रस्ट को पैसा दिया गया। मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 50 करोड़ रुपये 2012 से 2016 के बीच दिया गया। वहीं आईआरएफ ने 64.86 और 75 करोड़ रुपये 2003-04 और 2016-17 के बीच दिए गए। इसकी पीएमएलए  के तहत जांच की जा रही है। इससे कांग्रेस को पैसा दिया गया।’ ‘नाइक ने आरजीएफ को दान डीसीबी बैंक में खाता संख्या – 00120200000126 में किया था। यह खाता संख्या पीएमएलए के तहत जब्त की गई है। कांग्रेस ने 12 जुलाई 2016 को आरजीएफ के माध्यम से आईआरएफ को दान दिया, लेकिन डीसीबी बैंक के अलग खाता संख्या- 00120200000976 में दिया। कांग्रेस ने अलग खाते में पैसे भेजे क्योंकि दूसरे खाते की जांच चल रही थी।’