भारत में बढ़ने लगे ओमिक्रोन के मामले ,पंजाब में 50, छत्तीसगढ़ में 46, गोवा में 25 और चंडीगढ़ में 10 नए corona मरीज मिले।

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनिया में अब तक 27 करोड़ 94 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 53 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में COVID-19 के मामले अब फिर बढ़ने लगे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 47 लाख से अधिक हो चुकी है। दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,47,86,802 हो गई है। रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं। इस एक दिन में 7,091 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 162 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक तीन करोड़ 42 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 4.79 लाख से अधिक लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 76 हजार से अधिक है। पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 50 नए मरीज मिले तथा एक संक्रमित की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में 46 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं गोवा में 25 तो चंडीगढ़ में 10 नए मामले मिले।