लोकसभा में पारित हुआ नारी शक्ति वंदन विधेयक, पक्ष में पड़े 454 वोट, विरोध में सिर्फ दो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाया गया नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पारित हो गया… अत्याधुनिक सुविधाओं वाली नई संसद के निचले सदन से पारित होने वाला यह पहला विधेयक है… इस विधेयक को विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया था… विधेयक के पक्ष में 454 मत मिले, जबकि विरोध में 2 मत पड़े…महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे…

अब राज्यसभा पर टिकी देश की निगाहें

लोकसभा से  नारी शक्ति वंदन विधेयक  पास होने के बाद अब देश की निगाहें राज्यसभा पर लगी हुई हैं…गुरुवार को यह बिल राज्यसभा में पेश होगा… वहां से पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जाएगा… राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा…

OBC आरक्षण के बिना यह बिल अधूरा- राहुल

राहुल गांधी नेहु कहा- OBC आरक्षण के बिना यह बिल अधूरा है, जबकि अमित शाह ने कहा- यह आरक्षण सामान्य, एससी और एसटी में समान रूप से लागू होगा… चुनाव के बाद तुरंत ही जनगणना और डिलिमिटेशन होगा और महिलाएं की भागीदारी जल्द ही सदन में बढ़ेगी… विरोध करने से रिजर्वेशन जल्दी नहीं आएगा…