अच्छी पहल: वडोदरा के मस्जिद में बना 50 बेड का कोविड अस्पताल, संचालक ने कहा- लोगों की जान बचाने से ज्यादा बेहतर कोई इबादत नहीं

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से संकट और गंभीर होती जा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों की स्थिति काफी खराब है। वहीं गुजरात में हर रोज सात हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। गुजरात में संक्रमित की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। लेकिन इस कठिन दौर में कई धार्मिक स्थल मदद को आगे आ रहे हैं। प्रदेश के अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए वडोदरा में जहांगीरपुरा मस्जिद को ही कोविड अस्पताल बना दिया गया है।

सरकार को घेरने के बजाय सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए

यह फैसला जहांगीरपुरा मस्जिद के संचालक ने लिया है। जहांगीरपुरा मस्जिद के संचालक इरफान शेख ने कहा कि यह संकट का समय है और मस्जिद में लोगों की जान बचाने से ज्यादा बेहतर कोई इबादत नहीं हो सकती। इस मुश्किल दौर से निपटने के लिए सरकार को घेरने के बजाय सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है और सभी को इस संकट से साथ मिलकर निपटना होगा।