कोरोना वैक्सीन मामले में दुनिया देखेगी भारत की ताकत, 64 देशों के राजनयिक पहुंचे हैदराबाद

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर सीरम ने सरकार से इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. सीरम के बाद भारत बायोटेक ने भी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल करने की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है. इसकी जानकारी लेने के लिए दुनिया के 60 देशों के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक भारत पहुंचे हैं. भारत में कोरोना वैक्सीन निर्माण की झलक देखेंगे. सभी मेहमान आज हैदराबाद स्थित दो देसी कंपनियों को देखने के लिए निकल चुके हैं. विदेश मंत्रालय के साथ दिल्ली से 64 देशों के राजदूत हैदराबाद स्थित प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों-भारत बायोटेक एवं बायोलॉजिकल ई पहुंचे

दोनों कंपनियों की कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दोनों की कंपनिया कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. गौरतलब है कि को-वैक्सीन नामक टीका को भारत-बायोटेक ने विकसित किया है. वहीं बायोलॉजिकल-ई कंपनी के साथ अमेरिका के ओहायो स्टेट इनोवेशन फंड ने नई वैक्सीन तकनीक में साझेदारी बनाई है

190 देशों के मिशन को दी थी जानकारी

सरकारी सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने 190 से ज्यादा देशों के राजनयिक मिशनों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों को कोविड-19 वैक्सीन के विकास से संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की ‘कोविड-19 ब्रीफिंग’ पहल के तहत ही भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुखों को हैदराबाद का दौरा कराया जा रहा है।