भारतीय प्राणि सर्वेक्षण, गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र,भारत सरकार, पटना कार्यालय में आज 14 सितम्बर को हिंदी दिवस का आयोजन किया गयाI इस अवसर पर संस्थान के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण हम राज्य स्तरीय कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन हमलोग सामजिक दूरी बनाकर हिन्दी दिवस मना रहे है क्योंकि कोरोना काल की यही पुकार है।
हिन्दी को राजकीय भाषा बनाकर हिन्दी में कार्य की प्रतिज्ञा
डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि आज के दिन ही भारत सरकार ने 14 सितमबर 1950 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये सम्पूर्ण भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए देश के कई विभूतियों ने अथक प्रयास किए। आज के दिन हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। आज के दिन भारत सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विश्व मंच पर आज कई देशों में हिन्दी बोली जाती हैI जहाँ हिन्दी नहीं बोली जाती है वहां हिंदी में लोग फिल्मी गानों को सुनकर इसे बढ़ावा दे रहे हैंI हम अपने सभी कार्य हिन्दी में ही करें यह सभी को सोचना हैI विदित हो कि इस कार्यालय में सभी संचिकाये हिन्दी में लिखे जाते हैंI अत: हम हिन्दी को अपने राजकीय भाषा बनाकर हिन्दी में ही कार्य करें इस प्रतिज्ञा को लेकर हम आज के दिन हिन्दी दिवस की सार्थकता को बनाए रखेI
इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये और ज़्यादा से ज़्यादा कार्य हिंदी में करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विजय कुमार, अमरजीत कुमार, देव कुमार,संजय कुमार, भरत दास एवं सुनीता देवी आदि ने भाग लिया I
You must be logged in to post a comment.